Rajinder Kaur, Shankar Nagar, Delhi-51

 

रेकी के द्वारा एक महीने में मेरी बेटी के ससुराल से मधुर सम्बन्ध बने

मेरी बेटी की शादी के कुछ दिनों के बाद ही उसके और उसके ससुराल वालों के बीच विवाद होने लग गए थे, जिससे मेरी बेटी बहुत परेशान रहने लगी थी और वो मेरे पास वापस आ गयी। मेरी बड़ी बेटी 2 साल पहले ही रेकी सीखी थी तो उसने मुझे रेकी करवाने की सलाह दी। तो मैंने यू.आर.ऍफ़. में रूपा बरनवाल जी से बात की और यू.आर.ऍफ़. से डिस्टेंस हीलिंग करवाई। एक महीने के अंदर ही मेरी बेटी की बातचीत अपने ससुराल वालों से होने लगी और उसका सम्बन्ध वापस से अच्छा होने लग गया। और कुछ समय में ही मेरे दामाद आकर मेरी बेटी को वापस अपने घर ले गए। रेकी ने मेरी बेटी की ज़िंदगी में रौनक कर दी। अब मेरी बेटी अपने ससुराल में बहुत खुश है। मैं धन्यवाद करती हूँ  यू.आर.ऍफ़. और रूपा बरनवाल जी का।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0