रेकी की मदद से हुई नार्मल डिलीवरी
मेरे पहले बच्चे की डिलीवरी के एक महीने पहले डॉक्टर ने मुझे कॉम्पलीकेशन बता दिया। मैंने रेकी गुरु रूपा बरनवाल से रेकी सीखी थी। रेकी की मदद से मैंने स्वयं रेकी हीलिंग किया और यू.आर.ऍफ़ से इमरजेंसी डिस्टेंस हीलिंग करवाई जिसकी वजह से मेरी नार्मल डिलीवरी हुई। मैं गुरु माँ रूपा बरनवाल और यू.आर.ऍफ़ का दिल से धन्यवाद करती हूँ।