कैसे रेकी के चमत्कार से ठीक हुई टूटी हुई रीढ़ की हड्डी
मेरा 2015 में एक्सीडेंट हो गया था जिसमे मेरी रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी जिसके कारण मैं 6 महीने तक बेड पर रही और ये समय मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा रहा। उस समय मैं बहुत परेशानियों से जूझ रही थी। तभी मुझे अपनी रेकी गुरु का ध्यान आया और मैंने उनसे बात की। मैंने 2002 में रेकी ग्रैंड मास्टर रूपा बरनवाल से रेकी सीखी थी और यह रेकी मेरे जीवन के लिए इतनी फायदेमंद होगी ये बात मुझे पता नहीं थी। फिर मैंने अपनी रेकी उसुई रेकी फाउंडेशन से करवाई और खुद से भी की। उसके बाद कुछ महीने में ही मेरी रीढ़ की हड्डी और उसका दर्द ठीक होने लगा। अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ और हर काम करती हूँ।