Chandni, Sector-23, Faridabad

 

कॉन्फिडेंस का दूसरा नाम है रेकी

रेकी एक ऐसी विद्या है जिसके नाम से ही मन को शांति मिलती है। रेकी सिखने के बाद मैंने सबसे पहले अपने पेट का रेकी से इलाज किया जो कि मेरे बचपन की परेशानी थी। मुझे खाना देर से हज़म होता था। रेकी से मेरे पेट की पाचन क्रिया बहुत अच्छी हो गयी और मेरे पेट दर्द की परेशानी हमेशा के लिए ख़त्म हो गयी। मुझमे आत्मविश्वास की भी बहुत कमी थी जिसे मैंने रेकी से दूर किया और अब मेरे अंदर कॉन्फिडेंस का नया जन्म हुआ है। मैं रेकी गुरु डॉ. मिकाओ उसुई को दिल से धन्यवाद करती हूँ कि रेकी का प्रचार उन्होंने दुनिया में किया और अपनी गुरु रूपा बरनवाल जी को भी धन्यवाद करती हूँ कि उन्होंने हमें रेकी की यह शिक्षा प्रदान की।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0